गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. west bengal 10th board results, chandrachud gets 1st rank
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (12:30 IST)

बंगाल बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम, चंद्रचूड़ ने किया टॉप

west bengal board results
west bengal 10th board results : पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने गुरुवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।
 
दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा देने वाले लगभग 9 लाख छात्रों में से 86.31 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा पास करने वालों में 4,05,994 लड़के और 5,17,019 लड़कियां हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर देखे जा सकते हैं।
 
कूचबिहार जिले के रामगोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल की सम्यप्रिया गुरु ने 692 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
 
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि पिछले साल 86.15 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
salman khan firing case : सुसाइड नहीं कर सकता अनुज थापन, घरवालों ने लगाया आरोप, पुलिस टॉर्चर से मरा अनुज