मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Raj Bhavan received hoax bomb threat, security beefed up
Last Modified: बुधवार, 1 मई 2024 (18:28 IST)

Bihar Raj Bhavan : बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Bihar Raj Bhavan : बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा - Bihar Raj Bhavan received hoax bomb threat, security beefed up
Bihar Raj Bhavan Bomb Threat : बिहार राजभवन में बम होने की सूचना वाला ई-मेल मिलने के बाद इसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बुधवार को बताया कि राजभवन में व्यापक सुरक्षा जांच के बावजूद हमें वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मंगलवार सुबह राजभवन और बिहार पुलिस के अधिकारियों को धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि राज्यपाल के आवास पर बम रखा गया है। ये पूरी तरह से अफवाह निकला क्योंकि कुछ भी नहीं मिला। 
साइबर स्कॉट कर रही है जांच : एसएसपी ने कहा कि हम अब ई-मेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और प्रेषक का पता लगाने के लिए ‘इंटरनेट प्रॉटोकोल’ (आईपी) पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हमने इस संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए अपनी साइबर इकाई को भी लगा दिया है। उन्होंने बताया कि राजभवन और शहर के अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
पिछले दिनों मिली बम की धमकियां : पिछले कुछ दिनों में देश के विभिन्न शहरों में सरकारी भवनों, कार्यालयों, स्कूलों जैसे कई प्रतिष्ठानों को इसी तरह के धमकीभरे ई-मेल मिले हैं। इसके अलावा पिछले महीने ही भोपाल, गोवा, नागपुर, कोलकाता और मुंबई में हवाई अड्डों को कई बम धमकियां मिलीं। इनके परिसरों की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। 
योगी और राम मंदिर उड़ाने की धमकी : जनवरी 2024 की शुरुआत में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लखनऊ के गोमती नगर के विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज