1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand government jobs Minister Pushkar Singh Dhami
Last Modified: देहरादून , शनिवार, 1 नवंबर 2025 (20:14 IST)

उत्तराखंड में बंपर सरकारी नौकरियां, CM धामी ने बताया कब निकलेंगी भर्तियां

Uttarakhand
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश में 26 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं और अगले एक साल में यह आंकड़ा 36 से 38 हजार तक पहुंच जाएगा।

उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह की शुरुआत पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार साल में 26 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि 'कुछ परीक्षाएं हो चुकी हैं, जिनका परीक्षाफल घोषित होना है। यह सब मिलाकर अगले एक साल के अंदर 10—12 हजार भर्तियां और की जाएंगी। Edited by : Sudhir Sharma
 
ये भी पढ़ें
जनता की समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार : योगी