• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. thief took permission from God to steal
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (16:21 IST)

भगवान से ली चोरी की अनुमति, फिर उड़ाई मंदिर की दानपेटी

भगवान से ली चोरी की अनुमति, फिर उड़ाई मंदिर की दानपेटी - thief took permission from God to steal
सोशल मीडिया पर चोरी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी का अजीब वीडियो वायरल हुआ है। 
 
इसमें चोर अपना काम करने से पहले भगवान की अनुमति लेता है। चोर की यह अनुमति लेने की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भगवान के चरण स्पर्श करने के बाद वह मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ कर देता है।
 
खबरों के मुताबिक घटना खोपत बस डिपो के पास स्थित कबीरवाड़ी हनुमान मंदिर की है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
अलविदा नन्हे शेर, कब्र जितनी छोटी होती है उतनी ही भारी भी होती है...