मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. God's feet touched before theft, incident captured in CCTV
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (23:45 IST)

मंदिर में चोरी से पहले छुए भगवान के पैर, CCTV में कैद हुई घटना

मंदिर में चोरी से पहले छुए भगवान के पैर, CCTV में कैद हुई घटना - God's feet touched before theft, incident captured in CCTV
महाराष्‍ट्र के ठाणे में नौपाड़ा से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया है। यहां एक युवक ने मंदिर में दानपात्र की चोरी से पहले भगवान के पैर छुए। यह घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई। हालांकि पुलिस ने युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों के अनुसार, ठाणे में नौपाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने भगवान हनुमान के मंदिर से इसी सप्ताह दानपात्र की चोरी की थी। पुजारी किसी काम से उस समय मंदिर से बाहर गए थे और वापस आए तो मूर्ति के सामने से दानपात्र गायब था।

पुलिस ने इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक मंदिर के अंदर आता हुआ दिखता है। वह मोबाइल से मंदिर की तस्वीर भी लेता है, भगवान के पैर छुता है और फिर झट से दानपात्र लेकर बाहर चला जाता है।

मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखता है कि उसका एक साथी मंदिर के बाहर इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने दानपात्र और आरोपियों के पास से 536 रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में अब तक Corona Vaccine की 111 करोड़ खुराक