गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 25 lakh stolen in Agra police station
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (11:44 IST)

सोते ही रह गए पुलिस वाले, आगरा थाने में हो गई 25 लाख की चोरी

सोते ही रह गए पुलिस वाले, आगरा थाने में हो गई 25 लाख की चोरी - 25 lakh stolen in Agra police station
आगरा। आगरा में पुलिस थाने में ही सनसनीखेज चोरी की वारदात हो गई। थाना जगदीशपुरा के मालखाने के दरवाजे और बक्से के ताले तोड़कर 25 लाख रुपए की चोरी हो गई, लेकिन पुलिस वाले सोते रहे। रविवार सुबह हेड मोहर्रिर के आने पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई।

 
पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि चोर ने पहले मालखाने के पिछले के गेट के पास लगी खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर वह अंदर प्रवेश कर गया। बक्से के ताले तोड़कर कैश चोरी कर ले गया। इस वारदात से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
 
इस मामले में लापरवाही पर दरोगा सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित  हो गए हैं। कितने थे चोर, किस रास्ते से आए, कहां गए थाने के मालखाने में चोरी में कितने चोर शामिल थे, यह पुलिस को पता नहीं चल सका। चोर किस रास्ते से आया और कहां चला गया, यह भी पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें
आतंकियों की कायराना हरकत से गुस्से में देश, PM मोदी से मांग, बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे...