• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex on new record with gains of over 500 points
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (11:05 IST)

सेंसेक्स ने छुआ सर्वकालिक उच्चस्तर, 500 अंक से अधिक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड पर

सेंसेक्स ने छुआ सर्वकालिक उच्चस्तर, 500 अंक से अधिक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड पर - Sensex on new record with gains of over 500 points
मुंबई। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद चौतरफा लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 61,894.33 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद 511.54 अंक या 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,817.49 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 157.40 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,495.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एक समय यह 18,521.10 अंक के दिन में कारोबार के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज और एचसीएल टेक के शेयर नुकसान में थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को सेंसेक्स 568.90 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,305.95 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 176.80 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ से 18,338.55 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी परीक्षा की पहली डेटशीट