मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kachori, girl ask for onion, viral video, social media, video
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (16:13 IST)

कचोरी के साथ नहीं मिला प्‍याज, लड़की ऐसा भड़की कि उसकी हरकत देशभर में हो गई वायरल

कचोरी के साथ नहीं मिला प्‍याज, लड़की ऐसा भड़की कि उसकी हरकत देशभर में हो गई वायरल - Kachori, girl ask for onion, viral video, social media, video
कचोरी के साथ प्‍याज नहीं मिलने पर कोई भड़क सकता है क्‍या, वो भी इतना कि पहले गाली गलौच फि‍र कुछ ऐसा कर दे कि उसकी यह हरकत देशभर में वायरल हो जाए।

सोशल मीडिया में एक लड़की का कुछ ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई गुस्‍से में है। फेसबुक से लेकर ट्वि‍टर तक यह वीडि‍यो देखा जा रहा है।

दरअसल, वीडियो में लड़की एक कचोरी वाले से लड़ रही है, पहले वो उसे थप्पड़ मारती है, फि‍र गालियां देने लगती है। इसी दौरान कोई उसका वीडि‍यो भी बना रहा होता है। यह सब चल ही रहा था कि अचानक वो कचोरी वाले की साइकिल को पलट कर गि‍रा देती है।

यह सब उसने इ‍सलिए किया क्‍योंकि लड़की ने कचोरी वाले से प्‍याज मांगे थे, लेकिन कचोरी वाले के पास प्‍याज खत्‍म हो गए थे। फि‍र क्‍या था, जैसे ही लड़की ने सुना कि प्‍याज खत्‍म हो गए हैं और उसे कचोरी के साथ प्‍याज नहीं मिलने वाले हैं तो वो आगबबुला हो उठी।

गुस्सा इतना बढ़ता है कि वो गालियां देती है, पैसे नहीं देने की बात करती है और फि‍र उसके सामान सहित उसकी साइकिल भी पलट देती है।

लड़की को लड़ता देख कुछ दूसरे लोग उसे शांत करने की कोशि‍श करते हैं, वे बताते हैं कि गरीब को उसके पैसे दे देना चाहिए। लेकिन तैश में वो लड़की किसी की एक नहीं सुनती है। अब उसकी इस हरकत का वीडि‍यो वायरल हो चुका है।

यह वीडि‍यो और घटना कहां की है, यह तो अभी सामने नहीं आ सका है, लेकिन लड़की की जमकर आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की 10 यूनिक बातें जो इसे खास बनाती हैं