खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक निर्दयी शख्स एक कुत्ते को प्रताड़ित करता दिखाई दे रहा है। तभी एक गाय वहां आती है और इसका विरोध करती है।
वीडियो में वह शख्स कुत्ते को बुरी तरह प्रताड़ित करते उसके सिर और कान को दबाए हुए है, जिस कारण दर्द के मारे कुत्ता चीख रहा है। लेकिन वह शख्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
इसी बीच वहां एक गाय आ जाती है। वह अपने सींग से कुत्ते को अलग करती है और फिर उस शख्स पर हल्ला बोल देती है, जिससे वह शख्स नीचे गिर जाता है। इस तरह वह दर्द से कराह रहे कुत्ते की जान बचा लेती है।
वीडियो को देखकर लोग गाय की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं इंसान को कोस रहे हैं।
टि्वटर पर ये वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है।