शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. क्रिप्टोकरेंसी
  4. cryptocurrency shiba inu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (12:10 IST)

बिटकॉइन में गिरावट, इस क्रिप्टो करेंसी ने जीता निवेशकों का दिल

बिटकॉइन में गिरावट, इस क्रिप्टो करेंसी ने जीता निवेशकों का दिल - cryptocurrency shiba inu
क्रिप्टोकरेंसी में दुनियाभर के निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। बिटकॉइन ही नहीं अन्य क्रिप्टो करेंसी भी अब लोगों का ध्यान आकर्षित करने लगी है। ऐसा ही कुछ शिबा इनु के साथ हुआ। गुरुवार को यह क्रिप्टो करेंसी 70 प्रतिशत उछाल के साथ $0.00008241 पर पहुंच गई। पिछले 1 घंटे में इसमें 12% का उछाल देखा गया।
 
दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत गुरुवार को 60,000 डॉलर से नीचे चली गई। यह एक सप्ताह से अधिक में इसका सबसे निचला लेवल था। हालांकि शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक एक बिटकॉइन की कीमत 61127 डॉलर (45 लाख 71 हजार 151 रुपए) थी।
 
उल्लेखनीय है कि बिटकॉइन ने पिछले सप्ताह 65,000 डॉलर का लेवल पार किया था। इसका कारण अमेरिका में बिटकॉइन के फ्यूचर्स बेस्ड ETF का लॉन्च होना था।

गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी डिसेंट्रलाइज्ड होती है। इस वजह से दुनियाभर के अधिकांश देशों में इसे मान्यता नहीं मिली है। इसमें निवेश सोच विचार कर ही करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
श्रमिकों के लिए राहतभरी खबर, सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम मेहनताना