Bangladesh Violence: इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ के बाद 150 देशों में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन, मोदी से की हस्तक्षेप की अपील
कोलकाता। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर में हुई जमकर तोड़फोड़ के बाद अब यह इंटरनेशनल सोसायटी हमले के विरोध में 23 अक्टूबर को 150 देशों में प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसके अलावा इस्कॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र से भी इन हमलों को लेकर हस्तक्षेप की मांग की है।
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी तथा बताया कि कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने बताया कि दुनिया के कई हिस्सों में हिन्दुओं को निशाना बनाकर हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिंसा पीड़ितों के लिए 23 अक्टूबर को 1 दिन का प्रदर्शन और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी। दास ने आगे बताया कि दुनिया के लगभग 150 देशों में इस्कॉन के केंद्रों पर प्रदर्शन और प्रार्थना सभाएं होंगी।
बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में भीड़ द्वारा भक्तों पर हमला कर दिया गया था। यह हमला बांग्लादेश के नोआखली में हुआ था जिसकी वजह से कम-से-कम 2 लोगों की मौत हो गई थी। बांग्लादेश के कमिल्ला जिले में दुर्गा पंडाल में कथित तौर पर कुरान के अपमान के बाद देश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा छिड़ गई है। इन हमलों के पीछे जमात-ए-इस्लामी और उसके छात्र संगठन इस्लामी छात्र शिविर का हाथ बताया जा रहा है।