• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Terror of leopards and bears near Tirupati temple
Written By
Last Updated :तिरुपति , शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (20:57 IST)

तिरुप‍ति मंदिर के पास तेंदुओं और भालू का आतंक, देवस्थानम की श्रद्धालुओं से अपील

Tirupati News
Tirupati Temple News: तिरुमला में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास फुटपाथ के करीब एक तेंदुए और एक भालू की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। वीडियो 24 से 27 अक्टूबर के बीच का बताया गया है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है। 
 
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है। इससे पहले भी अगस्त माह में 2 तेंदुए देखे गए थे। उस समय एक भालू भी पिंजरे में फंस गया था।
ताजा मामला सामने आने के बाद देवस्थानम के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अलीपिरी-तिरुमाला वॉकवे पर ट्रैकिंग के दौरान सावधान रहने की अपील की है। उनसे समूह में रहने और चलने का आग्रह किया गया है। 
 
वन विभाग द्वारा इस इलाके में ऑपरेशन तेंदुआ भी चलाया जा रहा है। इसके लिए कैमरे भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने, वन अधिकारियों ने भगवान नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास तिरुमाला से एक तेंदुए को पकड़ा था, जो ऑपरेशन की शुरुआत के बाद पकड़ा जाने वाला छठा बड़ा तेंदुआ था।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी गोलीबारी की आपबीती, तेज आवाज के साथ मोर्टार का गोला फटा और...