गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. telangana : stray dogs kills 5 years old boy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (12:21 IST)

तेलंगाना में 5 साल के मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, दर्दनाक मौत

तेलंगाना में 5 साल के मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, दर्दनाक मौत - telangana : stray dogs kills 5 years old boy
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक 5 साल के मासूम प्रदीप पर आवारा कु्त्तों ने हमला कर दिया। 19 फरवरी को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रदीप कही जा रहा था। अचानक पीछे से 3 कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले के बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद कुत्ते उसे नोचना और घसीटना शुरू कर देते हैं। बच्चा खून से लथपथ होकर चीखने लगता है। 
 
मासूम के पिता किसी तरह उसे कुत्तों से छुड़ाते हैं और प्रदीप को तुरंत अस्पताल ले जाते हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि देशभर में इन दिनों कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। अकेले कश्मीर में ही 4 साल में 65 हजार लोगों को कुत्‍तों के काटने के मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Student burnt teacher: शहर की स्‍वच्‍छता के साथ दीमक की तरह समाज को चाट रही मानसिकता की सफाई भी जरूरी