शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sonu Nigam and team manhandled, Fir against MLA son
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (07:39 IST)

सेल्फी के लिए सोनू निगम से धक्का-मुक्की, MLA के बेटे पर मुकदमा

सेल्फी के लिए सोनू निगम से धक्का-मुक्की, MLA के बेटे पर मुकदमा - Sonu Nigam and team manhandled, Fir against MLA son
मुंबई। मुंबई में सोमवार रात एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुई कथित धक्का-मुक्की में बॉलीवुड गायक का एक सहयोगी घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे हुई जब सोनू निगम एक संगीत समारोह में भाग लेने के लिए उपनगरीय चेंबूर में थे। कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय, प्रशंसकों के एक समूह ने गायक के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो निगम के दो सहयोगियों ने हस्तक्षेप किया।
 
प्रशंसकों ने निगम के दोनों सहयोगियों के साथ मारपीट की जिससे उनमें से एक को मामूली चोट आई। इस घटना का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्वपनिल ने पहले सोनू के मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी की। फिर जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा।

इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि यह हमला नहीं है। स्थानीय विधायक का बेटा सोनू निगम के परफॉर्मेंस के बाद उनके साथ सेल्फी के लिए जा रहा था, लेकिन सोनू के बॉडी गार्ड ने उसे नहीं पहचान पाने के कारण रोक दिया। इस पर उनके बीच मामूली हाथापाई हो गई। जिसके कारण एक या दो लोग स्टेज से गिर गए। इस बीच, विधायक की बेटी और ‌BMC की पूर्व पार्षद बीच में आईं और उन्हें रोका। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
किसी और की हो....ली : मजेदार होली