शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu nigam got threatening messages from bmc chief iqbal singh chahal cousin
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (13:03 IST)

सोनू निगम को बीएमसी प्रमुख के कजिन ने दी धमकी! जानिए क्या है मामला

सोनू निगम को बीएमसी प्रमुख के कजिन ने दी धमकी! जानिए क्या है मामला - sonu nigam got threatening messages from bmc chief iqbal singh chahal cousin
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। सोनू सूद फिल्मों में गाने के साथ ही लाइव परफॉर्मेंस भी करते हैं। अब खबर आ रही है कि सोनू निगम को बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल के कजिन राजिंदर सिंह ने धमकी दी है। 

 
खबरों के अनुसार किसी इंटरनेशनल कॉन्सर्ट को लेकर राजिंदर ने अनुरोध किया था, जिसके बाद से सोनू निगम को कथित धमकी भरे मैसेज मिले हैं।  बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल ने अपने कजिन राजिंदर को सोनू निगम से मिलवाया था। इसके बाद राजिंदर ने सोनू निगम से विदेश में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने का अनुरोध किया था। 
 
सोनू निगम के इंटरनेशनल कॉन्सर्ट को उनके प्रमोटर रॉकी देखते हैं, इसलिए सिंगर सोनू निगम ने कथित तौर पर राजिंदर से इसके लिए प्रमोटर से कांटेक्ट करने को कहा जो बात उन्हें पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने सोनू निगम को अपमानजनक और धमकी भरे मैसेज भेजे।
 
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार मैसेज में कही गई बातों की भाषा अशोभनीय है और यह धमकी भरे लहजे की हैं, जिसकी गंभीरता को देखते हुए जांच करवाए जाने की जरूरत है। सोनू निगम के पास धमकी भरी बात-चीत के स्क्रीनशॉट के अलावा ऑडियो क्लिप भी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर, शेयर की अनसीन तस्वीरें