रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when sanjay dutt who was drunk entered sridevis room
Written By

नशे में चूर संजय दत्त जब श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे!

नशे में चूर संजय दत्त जब श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे! | when sanjay dutt who was drunk entered sridevis room
श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ सिर्फ 'गुमराह' फिल्म की है। वे संजू बाबा के साथ ज्यादा फिल्में कर सकती थीं, लेकिन संजय ने ऐसी हरकत कर डाली थी कि श्रीदेवी उनसे नाराज हो गई थीं और उसी के चलते उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म न करने का फैसला ले लिया था। 
 
बात बहुत पुरानी है जब श्रीदेवी 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही थीं। उनके चर्चे बॉलीवुड तक पहुंच चुके थे। संजय दत्त को जब पता चला कि श्रीदेवी पास ही में हिम्मतवाला की शूटिंग कर रही हैं तो वे सेट पर जा पहुंचे। 
 
सेट पर श्रीदेवी नजर नहीं आईं। पूछा तो पता चला कि वे होटल में हैं। संजय दत्त फौरन होटल पहुंचे। उस समय वे नशे में चूर थे और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। 
 
श्रीदेवी के रूम का दरवाजा खटखटाया। श्रीदेवी ने दरवाजा खोला तो वे सीधे अंदर घुस गए। संजय दत्त को इस हालत में देख श्रीदेवी बुरी तरह घबरा गईं। किसी तरह उन्होंने संजय दत्त को बाहर निकाला और दरवाजा बंद कर दिया। 
 
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया भी कि उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ उस दिन कैसा व्यवहार किया, लेकिन इतना याद है कि श्रीदेवी उन्हें इस अंदाज में देख डर गई थीं। श्रीदेवी ने बहुत वर्षों बाद संजय दत्त के साथ गुमराह साइन की जिसे महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। 
ये भी पढ़ें
फनी जोक : शादी की 10वीं सालगिरह पर पति देव की हुई जोरदार कुटाई...