1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. maanyata dutt wishes husband sanjay dutt on his birthday
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (16:30 IST)

मान्यता दत्त ने खास अंदाज में दी पति संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई, बोलीं- सभी को इंस्पायर करते रहो...

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। 

 
मान्यता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संजय दत्त की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट लिखा है। इस तस्वीर में संजय दत्त जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। संजय दत्त जबरदस्त बॉडी देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह 63 साल के हो गए हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए मान्यता दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकस्टार। हमेशा की तरह सभी को इंस्पायर करते रहो।' मान्यता के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि संजय दत्त ने 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय दत्त को इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। संजय दत्त ने हीरो ही नहीं बल्कि विलेन के रोल में भी खूब तारीफे बटोरी हैं। संजय दत्त जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में रवीना टंडन, पार्थ समथान, अरुणा ईरानी के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' को दुनिया भर में मिली जबरदस्त ओपनिंग, किया इतने करोड़ का कलेक्शन