शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sridevi death anniversary janhvi and khushi kapoor shares throwback photo with mother
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (13:31 IST)

मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर, शेयर की अनसीन तस्वीरें

मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर, शेयर की अनसीन तस्वीरें - sridevi death anniversary janhvi and khushi kapoor shares throwback photo with mother
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी को पुण्यतिथि है। श्रीदेवी को इस दुनिया से गए आज 4 साल हो चुके हैं। श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद दुनियाभर में शोक की लहर फैल गई थी। श्रीदेवी की मौत का सबसे गहरा सदमा उनके पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर को लगा था।

 
खुशी और जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब थी। मां श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया है। 
 
जाह्नवी कपूर ने अपनी मां के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, मैंने अपनी जिंदगी में जितने साल आपके बिना जिए हैं उससे ज्यादा साल आपके साथ रही हूं। लेकिन मुझे नफरत है कि आपके बिना जीवन में एक और साल जुड़ गया है। मैं उम्मीद करती हूं कि आपको हम पर गर्व होगा मम्मा, क्योंकि इसी भरोसे हम जिंदगी में आगे बढ़ पा रहे हैं। आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी। 
 
वहीं खुशी कपूर ने भी अपनी मां के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में खुशी अपनी मां की गोद में बैठी दिख रही हैं। खुशी ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन तो नहीं लिखा, लेकिन मां-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आ रहा है।
 
बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को 54 साल की उम्र में दुबई में हो गया था। वह दुबई में भतीजे मोहित मारवाह की शा‍दी में शामिल होने पहुंची थीं। श्रीदेवी का निधन के बाद जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ रिलीज हुई थी। 
ये भी पढ़ें
लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है : रितेश देशमुख