शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mx takatak ropes in riteish deshmukh as celebrity influencer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (14:26 IST)

लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है : रितेश देशमुख

Riteish Deshmukh
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक और ज्यादा मनोरंजन लेकर आ रहा है। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को बतौर सेलिब्रिटी इनफ्लुएंसर इस प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। रितेश देशमुख हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं। 
 
रितेश एमएक्स टकाटक प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद न सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे।‌
 
इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, अभिनय और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाए, तो फिर बात ही कुछ अलग है।
 
उन्होंने कहा, मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूं, जहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।
 
ये भी पढ़ें
'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज, दिखा अक्षय कुमार का खतरनाक अंदाज