सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar 3 dead 4 injured in gunfight over parking spot in patna
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (17:57 IST)

पंचायत चुनाव की लड़ाई पार्किंग विवाद तक आई, पढ़िए पटना में हिंसा के पीछे की पूरी कहानी

पंचायत चुनाव की लड़ाई पार्किंग विवाद तक आई, पढ़िए पटना में हिंसा के पीछे की पूरी कहानी - bihar 3 dead 4 injured in gunfight over parking spot in patna
पटना। parking brawl in Patna : बिहार के पटना में फतुहा स्थित जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर हुए विवाद का मामला ठंडा होते नजर नहीं आ रहा है। दो गुटों के बीच हुई फायरिंग के बाद सोमवार सुबह फिर से आरोपी के घर में और गोदाम में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में सोमवार की सुबह-सुबह पीड़ित गुट के लोगों ने आग लगा दी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। फायरिंग में 3 लोगों की मौत की खबर है। पटना के जेठुली में ताबड़तोड़ गोलीबारी, हिंसा और 2 लोगों की मौत के पीछे 5 महत्वपूर्ण किरदार हैं। पंचायत चुनाव की यह लड़ाई रविवार को खूनखराबे तक पहुंच गई।


पटना सिटी के जेठुली गांव में रविवार को पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने भारी हिंसा का रूप ले लिया। दबंगों द्वारा 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। गोलीबारी से गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपी के घर, कम्यूनिटी हॉल, और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया।

गुस्साई भीड़ ने इस गोलीबारी के आरोपी मुखिया पति बच्चा राय के गोदाम को भी नहीं छोड़ा और उसमें आग लगा दी। पूरे मामले में पार्किंग तो सिर्फ एक बहाना था।

इस पूरी हिंसा के पीछे चुनावी रंजिश और 3 करोड़ रुपए के जमीन का विवाद था। बच्चा राय और चनारिक राय दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। पटना में 6 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद था। इस जमीन की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में भी धंसने लगी जमीन! भूस्खलन से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त, 13 परिवार शिफ्ट