गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Stone pelting on Vande Bharat Express in visakhapatnam
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (15:24 IST)

विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, उद्घाटन से पहले ही टूटा खिड़की का शीशा

विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, उद्घाटन से पहले ही टूटा खिड़की का शीशा - Stone pelting on Vande Bharat Express in visakhapatnam
विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ अज्ञात लोगों ने रेलवे यार्ड में खड़ी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
 
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंचारपालेम में कोच परिसर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने बुधवार रात शरारत में ट्रेन के एक डिब्बे पर पथराव किया, जिससे उसकी खिड़की का शीशा टूट गया। घटना की जांच में विशाखापत्तनम पुलिस भी अब आरपीएफ के साथ शामिल हो गई है।
 
पुलिस के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस का एक रेक रखरखाव संबंधी जांच के लिए बुधवार को चेन्नई से विशाखापत्तनम पहुंचा था।
 
विशाखापत्तनम में रेक को कंचारपालेम स्थित नए कोच परिसर में ले जाया गया था, जहां यह घटना हुई। पथराव में ट्रेन की एक खिड़की का शीशा पूरी तरह से टूट गया, जबकि दूसरे में मामूली दरार आई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
झारखंड में आदमखोर तेंदुए को देखते ही गोली मारने के आदेश, ले चुका है 4 बच्चों की जान