बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 coaches of Godavari Express derailed
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (12:24 IST)

गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

Godavari Express
हैदराबाद। हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी। यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है।
 
दक्षिण-मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बीबीनगर और घाटकेसर के बीच ट्रेन नंबर 12727 (विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। उसके 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona India Update: भारत में कोरोना के 102 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी