मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Suicide for PUBG
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (17:56 IST)

ऑनलाइन PUBG गेम में बच्चे ने गंवाए 40 हजार रुपए, मां ने डांटा तो लगा ली फांसी

ऑनलाइन PUBG गेम में बच्चे ने गंवाए 40 हजार रुपए, मां ने डांटा तो लगा ली फांसी - Suicide for PUBG
सागर। सागर शहर में शुक्रवार को 13 साल के बच्चे द्वारा फांसी लगाने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बच्चे ने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए धीरे-धीरे 40 हजार रुपए गंवा दिए गए थे।
 
शुक्रवार को ऑनलाइन गेम के चक्कर में मां के खाते से रुपए कटे तो मां ने बच्चे को डांट दिया। इसी बात से कुपित और निराश बच्चे ने घर के कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिसमें उसकी मौत हो गई। अपने इकलौते बेटे को खोने के सदमे में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
सागर रोड पर पैथालॉजी संचालित करने वाले विवेक पाण्डेय की पत्नी प्रीति पाण्डेय जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। इस दंपति को एक बेटा कृष्णा पाण्डेय एवं एक बेटी है। शुक्रवार को पिता पैथालॉजी पर थे, जबकि प्रीति पाण्डेय जिला अस्पताल में थीं। इसी दौरान मां को पता लगा कि उनके खाते से लगभग 1500 रुपए कट गए हैं। इस पर मां ने घर पर मौजूद बेटे को फोन लगाया और कृष्णा से पूछा कि ये पैसे क्यों कट गए? बेटे ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के कारण रुपए कटे हैं। इस बात पर मां ने नाराजगी जताई।
 
फोन पर मां और बेटे की बातचीत खत्म होने के बाद कृष्णा अपने कमरे में चला गया और भीतर से कमरे को बंद कर लिया। घर में मौजूद बड़ी बहन ने कुछ देर बाद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वह भीतर से लॉक था। बेटी ने पिता को इस बात की खबर दी, जब मां-बाप घर पहुंचे तो दरवाजे को तोड़ा गया। भीतर देखने पर पता लगा कि बेटा पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक रहा है। बेटे का अंतिम संस्कार देर शाम सागर रोड के भैंसासुर मुक्तिधाम में किया गया।
ये भी पढ़ें
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कहा, स्कूली बच्चों के लिए बढ़ाएं वैक्सीनेशन