गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Objectionable post against Prophet Mohammad in UP, a youth arrested
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2022 (17:03 IST)

UP में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, एक युवक गिरफ्तार

UP में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, एक युवक गिरफ्तार - Objectionable post against Prophet Mohammad in UP, a youth arrested
बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।युवक के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर शांति भंग करने के मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे के रहने वाले कृष्ण कुमार ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया था।

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जमीयत उलमा के सदस्य शेख हुजैफा ने इस मामले को लेकर रविवार को ट्वीट कर शिकायत की थी तथा पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कृष्ण कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुमार के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर शांति भंग करने के मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रमुख शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 1,457 अंक का गोता, निफ्टी में भी रहा नुकसान