गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statements of eyewitnesses regarding the blast in Kalamassery Kerala
Written By
Last Modified: कोच्चि , रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (19:26 IST)

Kerala Blast : हमने आग का गोला देखा, क्या बोले केरल ब्लास्ट के चश्मदीद

Case of blast in Kalamassery
Case of blast in Kalamassery : केरल के कलामासेरी में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में धमाके के बाद मची अफरातफरी के बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने उस भयानक मंजर को बयां किया, जिससे स्थानीय प्रार्थना सभा स्थल पर सदमा और शोक की लहर दौड़ गई।
 
प्रार्थना केंद्र के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे और चेहरों पर चिंता के भाव और आंखों में आंसू थे, जबकि अंदर छाई निराशा और रहस्य के बीच, पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी घायलों की तलाश कर रहे थे।
 
एक बुजुर्ग महिला ने अपने स्तब्ध करने वाले अनुभव को याद करते हुए कहा, जब मैंने पहले धमाके के बाद आंखे खोलीं तो सामने केवल आग का गोला देखा। और कुछ नहीं... और कुछ नहीं...केवल आग का गोला देखा। सभी लोग इधर-उधर भाग रहे थे।
 
ईसाई प्रार्थना केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हैं। सभागार में प्रार्थना के लिए एकत्रित होने वालों में महिलाएं एवं बुजुर्ग लोग भी थे। कंपकंपाती आवाज में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सभागार में भीड़ के बीच हुए धमाके की जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया, मैं सभागार के एक किनारे खड़े होकर और आंख बंद कर प्रार्थना कर रहा था, तभी नजदीक धमाके की आवाज सुनकर स्तब्ध हो गया। मैंने चारों ओर आग ही आग देखी और अन्य लोगों के साथ बाहर की ओर भागा। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा में शामिल होने वालों ने आज तक ऐसा मंजर कभी नहीं देखा था।
 
प्रार्थना सभा के दौरान घटी घटना से उबरने की कोशिश करते हुए एक अन्य महिला ने बताया, प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे थे। यह बताते हुए उनकी आवाज कांप रही थी। केरल के पुलिस महानिदेशक दर्वेश साहेब ने कहा कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
केरल में ब्लास्ट के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, CM विजयन ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, प्रियंका ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण