• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kerala police on blast in convension center
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (15:23 IST)

कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट पर केरल पुलिस का खुलासा, क्या कहती है शुरुआती रिपोर्ट

कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट पर केरल पुलिस का खुलासा, क्या कहती है शुरुआती रिपोर्ट - kerala police on blast in convension center
तिरुवनंतपुरम। केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने कहा कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुआ धमाका आईईडी के कारण हुआ। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि कन्वेंशन सेंटर में कितने धमाके हुए इस पर अभी भी विरोधाभास बना हुआ है।
 
राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि आज सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर कलामासेरी में जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ जिसमें हमारी सूचना के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
 
बहरहाल, विस्फोट की संख्या को लेकर विरोधाभासी खबरें हैं। राज्य के मंत्री वी वी वसावन और एंटनी राजू ने कहा कि 2 धमाके हुए जबकि एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में मौजूद उनके एक मित्र के अनुसार कई धमाके हुए।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला था, इस पर डीजीपी ने कहा कि वह इस चरण में कुछ नहीं कह सकते हैं। जांच के बाद ही मैं जानकारियों की पुष्टि कर सकता हूं। हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम यह पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
 
उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया और उनसे सोशल मीडिया पर उकसावे या घृणा वाले संदेश न फैलाने को कहा।
 
इस बीच, वसावन और राजू ने मीडिया को बताया कि एनआईए समेत कई केंद्रीय एजेंसी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना धार्मिक सभा के आखिरी दिन सुबह करीब नौ बजकर 38 मिनट पर हुई और उस समय वहां करीब 2,300 लोग मौजूद थे।
 
राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन समेत अन्य मंत्रियों ने कहा कि जब धमाका हुआ तो लोग आंख बंद करके प्रार्थना कर रहे थे। इस धार्मिक सभा के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग आए हुए थे।
ये भी पढ़ें
अग्निपथ योजना से शेखावाटी क्षेत्र के युवा निराश, जानिए क्‍या है कारण...