गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on aatmanirbhar bharat in mann ki baat
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (11:20 IST)

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, कैसे पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, कैसे पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना - PM Modi on aatmanirbhar bharat in mann ki baat
Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया चुनकर देश को आत्मनिर्भर बनाना है।
 
उन्होंने कहा कि हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो 'वोकल फॉर लोकल' और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है 'आत्मनिर्भर भारत'। आज भारत, दुनिया का बड़ा manufacturing HUB बन रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार ऐसे प्रोडक्ट्स से घरों को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो। मेरे देश के किसी युवा का टेलेंट हो। उसके बनने में किसी देशवासी को रोजगार मिला हो। रोजमर्रा की जिंदगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे। उन्होंने सामान खरीदते समय यूपीआई डिजिटल पेमेंट से ही भुगतान करने की अपील की।
 
पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
 
ये भी पढ़ें
केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 20 घायल