• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Owaisi wants ceasefire in Gaza, appeals to PM Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (11:28 IST)

गाजा में सीजफायर चाहते हैं ओवैसी, पीएम मोदी से की अपील

गाजा में सीजफायर चाहते हैं ओवैसी, पीएम मोदी से की अपील - Owaisi wants ceasefire in Gaza, appeals to PM Modi
हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह गाजा में मानवीय गलियारा खुलवाने और संघर्षविराम कराने का प्रयास करें जिससे कि लोगों को राहत मिल सके।
भारत द्वारा राहत सामग्री भेजने के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि भारत सहायता भेज रहा है। लेकिन, इसराइल कह रहा है कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। हम राफा के माध्यम से गाजा को सहायता भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। हमारे विमान जा चुके हैं। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि वह पहले वहां संघर्षविराम कराएं। गाजा में संघर्षविराम कराएं और वहां एक मानवीय गलियारा खुलवाएं।
 
उन्होंने कहा कि गाजा में 50,000 महिलाएं गर्भवती हैं और अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध नहीं हैं।
 
ओवैसी ने कहा कि गाजा में हमले की निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि गाजा में इसराइल जो कर रहा है वह नरसंहार है।
 
उन्होंने कहा कि जी20 के प्रमुख के तौर पर देश के प्रधानमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी है कि वह संघर्षविराम कराएं और वहां एक मानवीय गलियारा खुलवाएं, ताकि, फिलिस्तीन के लोगों को राहत मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इसराइल में रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी। इस हमले के कारण इसराइल रक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई है। लगातार बमबारी की वजह से गाजा में तबाही का आलम है।
 
गाजा में रहने वाले लोगों की दुर्दशा पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच, भारत ने रविवार को दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों समेत 38 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी।
Edited by : Nrapendra Gupta