• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. blast in kerala convension center
Written By
Last Updated :एर्नाकुलम , रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (11:54 IST)

केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 20 घायल

केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट, 1 की मौत, 20 घायल - blast in kerala convension center
Kerala news in hindi : केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में 3 धमाके हुए।
 
कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि धमाका एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे धमाके की सूचना वाला फोन आया और पुलिस की मदद मांगी गई। बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
 
कन्वेंशन सेंटर के अंदर हुए धमाके के विचलित करने वाले दृश्यों में हॉल में कई जगहों पर आग लगी नजर आ रही है, जिससे डरे लोग चिल्लाते दिख रहे हैं। धमाके के बाद सैकड़ों लोग कन्वेंशन सेंटर के बाहर खड़े नजर आए।
 
टेलीविजन चैनल पर प्रसारित घटना के दृश्यों में बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों को घटनास्थल से लोगों को निकालते हुए देखा जा सकता है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै। आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया गया है। एएनआई की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी स्वास्थ्य पेशेवरों से ड्यूटी पर आने का आग्रह किया। उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस और अग्निशमन दल को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
हमास के समर्थन में रैली के बाद 3 धमाकों से दहला केरल, IED से धमाके की आशंका