• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Pinarayi Vijayan's statement regarding the explosion in Kerala
Written By
Last Updated :तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली , रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (13:53 IST)

केरल में प्रार्थना सभा में धमाका, क्‍या बोले CM पी. विजयन

Pinarayi Vijayan
Chief Minister's statement regarding the blast : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार सुबह कोच्चि के कलामासेरी में एक ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए विस्फोट को दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर करार दिया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) से संपर्क किया है। स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।
 
एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने घटनास्थल का दौरा किया और केंद्र में मौजूद अपने एक मित्र के हवाले से बताया कि वहां कई धमाके हुए हैं। ईडन ने यह भी कहा कि बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक टीम, कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त और एर्नाकुलम जिलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। यह धमाका ईसाई समुदाय के धार्मिक सम्मेलन के दौरान हुआ।
 
मुख्यमंत्री विजयन ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं तथा स्थिति को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन ने दिल्ली में कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से अंजाम दी गई किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, जब केरल फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुट होकर खड़ा है, तब इससे ध्यान भटकाने के लिए किसी भी भयावह घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार और लोकतंत्र को मानने वाले लोग इसकी निंदा करेंगे।
फिलिस्तीन मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश करार देने से जुड़े सवाल पर गोविंदन ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में राजनीतिक तौर पर देखने पर ऐसी घटना किसी आतंकी वारदात का हिस्सा लगती है।
 
उन्होंने कहा, इसकी गंभीरता से जांच किए जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कह रहे हैं कि विस्फोट कोई हादसा नहीं है, गोविंदन ने कहा कि यह हादसा कैसे हो सकता है, जब उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर बम पाए गए हैं। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत तथा 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour