शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. blast in convension center in kerala hindi news
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (17:06 IST)

Kerala Blast : 5 मिनट के अंदर 3 धमाके, 2000 लोग मौजूद थे, त्रिशुर में 1 शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर

Kerala Blast : 5 मिनट के अंदर 3 धमाके, 2000 लोग मौजूद थे, त्रिशुर में 1 शख्स ने ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर - blast in convension center in kerala hindi news
blast in convension center kerala  : केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। इसमें एक की मौत और 52 लोग घायल हो गए। मीडिया खबरों के मुताबिक कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।
 
एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था केरल में कोच्चि के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। मीडिया खबरों के मुताबिक त्रिशूर में व्यक्ति ने आत्मसमर्पण किया है। 
क्या बोलीं स्वास्थ्य मंत्री : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक 52 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
 
इनमें 18 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। एक 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP PET : मुन्नाभाइयों पर भारी पड़ी STF, कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोग गिरफ्तार