1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shoe thrown at Asaduddin Owaisi in Mumbai rally
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 24 जनवरी 2018 (07:19 IST)

मुंबई में रैली के दौरान ओवैसी पर फेंका जूता

मुंबई। दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित करने के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर एक मंगलवार रात एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे तभी यह घटना हो गई।
 
ओवैसी ने कहा, 'मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। ये सभी निराश लोग है जो यह नहीं देख सकते हैं कि तीन तलाक पर सरकार का फैसला जनता खासतौर पर मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।'
 
उन्होंने कहा कि ये लोग (जूता फेंकने वाले के संदर्भ में) उन लोगों में से हैं जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। यह हमें उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं। 
 
जोन तीन के पुलिस उपायुक्त विरेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए ओवैसी पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुलासा, 'गुड मॉर्निंग' के संदेश खा रहे स्मार्टफोन की मेमोरी