त्रिपुरा में भाजपा अपने 7 में 6 विधायकों को मैदान में उतारेगी
अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा चुनाव समिति ने राज्य में 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने सात में से छह मौजूदा विधायकों और कांगेस तथा तृणमूल कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल अन्य शीर्ष नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों के जीतने की क्षमता और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए चुनाव समिति ने यह निर्णय लिया है लेकिन अपने एक मौजूदा विधायक डीसी हरांगखवाल को प्रत्याशी नहीं बनाया है। वह करामछेरा जनजातीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनकी जगह एक युवा डॉक्टर का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक रतनलाल नाथ, तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप बर्मन, आशीष साहा, विश्वबंधु सेन, प्रणाजीज सिंहाराय और दिलीप सरकार को उन्हीं की सीटों पर उतारा जाएगा और भाजपा इन चुनावों में महिला, आदिवासी और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को उतारने का मन बना चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की 24 जनवरी को होने वाली बैठक के बाद नई दिल्ली में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। (वार्ता)