शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Film Padmavat, Gujarat, Cinema
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (22:56 IST)

गुजरात के अधिकतर सिनेमाघर नहीं करेंगे 'पद्मावत' को प्रदर्शित

गुजरात के अधिकतर सिनेमाघर नहीं करेंगे 'पद्मावत' को प्रदर्शित - Film Padmavat, Gujarat, Cinema
गांधीनगर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक के लिए दायर अर्जियों को खारिज किए जाने के बाद गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आज कहा कि राज्य सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाया था पर अदालत के आदेश के चलते सरकार इसे प्रदर्शित करने के इच्छुक सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा देगी।


पटेल ने यह भी कहा कि अदालत की ओर से प्रतिबंध पर रोक हटाने के बावजूद राज्य के अधिकतर सिनेमाघर मालिकों ने इसे प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया है। जो भी सिनेमाघर इसे प्रदर्शित करना चाहेंगे सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी।

उधर सूरत में पुलिस कमिश्नर सतीष शर्मा ने कहा कि फिल्म के विरोध में पिछले दिनों उग्र प्रदर्शन के सिलसिले में दर्ज पांच मामलों में अब तक 42 लोगों को पकड़ा गया है तथा 29 अन्य को चिन्हित किया गया है। पकड़े गए लोगों में एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही है पर इनके मालिकों ने 25 जनवरी को पद्मावत को प्रदर्शित नहीं करने की बात कही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दें : आनंदीबेन