गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shiv Sena leader Sudhir Suri murdered in Punjab's Amritsar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (18:42 IST)

पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सरेआम हत्या, मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ दे रहे थे धरना

पंजाब में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सरेआम हत्या, मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ दे रहे थे धरना - Shiv Sena leader Sudhir Suri murdered in Punjab's Amritsar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से एक दिन पहले अमृतसर में आज दोपहर शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। शिवसेना नेता सूरी को कई सालों से खालिस्तानी आतंकियों और उनके गुर्गों की तरफ से हत्या की धमकियां मिलती रही हैं। इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

खबरों के अनुसार, शिवसेना नेता सूरी गोपाल मंदिर की मूर्तियों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने को लेकर शुक्रवार को मंदिर के बाहर धरने पर बैठ हुए थे। इसी दौरान अचानक उन पर फायरिंग की गई। खबरों के अनुसार, भीड़ में से किसी ने सूरी पर गोली चला दी। उन्‍हें गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया है।

सुधीर सूरी की हत्‍या दिवाली के पहले करने की साजिश रची गई थी, लेकिन गुर्गे को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का कहना है कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है और उसके बारे में पूरी छानबीन जारी है। फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है।

शिवसेना नेता सूरी को सरकार ने पंजाब पुलिस के 8 जवानों के साथ सुरक्षा मुहैया कराई थी। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को अमृतसर से सटे डेरा ब्यास में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले हुई इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। किसान संगठन प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का विरोध करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में 2 दिन बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा, बढ़त में रहा निफ्टी