गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Inspector's son beaten to death in Ghaziabad
Last Modified: बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (16:21 IST)

गाजियाबाद में दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, हमले का वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद में दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, हमले का वीडियो हुआ वायरल - Inspector's son beaten to death in Ghaziabad
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से रोडरेज की दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वरुण को ईंट मारकर भागते हुए आरोपी नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है।

गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र के जावली में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर कुंवर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात्रि में उनका पुत्र वरुण अपने 2 दोस्तों के साथ लोनी भोपूरा रोड पर एक होटल पर खाना खाने आया था।

मिली जानकारी के मुताबिक वरुण का कार पार्किंग को लेकर 5-6 अज्ञात युवकों से विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी कि मारपीट की नौबत आ गई। अज्ञात 5-6 हमलावरों ने वरुण को बुरी तरह पीटा, उसके सिर पर ईंट से प्रहार हुआ, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ईंट से प्रहार का वीडियो मौके पर खड़े शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस अब उन अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद वरुण के दोस्त ने उसके घर पर सूचना दी कि उसके सिर पर चोट लग गई है, तुरंत आ जाओ।

परिवार आनन-फानन में मौके पर पहुंचा और वरुण को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस रोडरेज सहित अन्य एंगल पर भी घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
नोट पर हो लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो, केजरीवाल की PM मोदी से अपील