गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Stray dog beaten to death
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022 (10:19 IST)

इंदौर में 2 लोगों ने आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, मामला दर्ज

इंदौर में 2 लोगों ने आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, मामला दर्ज - Stray dog beaten to death
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 2 लोगों द्वारा एक आवारा कुत्ते को कथित रूप से पीट-पीटकर जान से मार डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियिम के तहत दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
वीडियो में हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र की अभिनंदन नगर कॉलोनी में 2 लोगों को कुत्ते को लाठियों से पीटते देखा जा सकता है। कुत्ते की मौत हो जाने के बाद भी वे लोग उसे मारते दिख रहे हैं।
 
हीरा नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक कमल किशोर ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियिम के तहत दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में दिवाली पर किस तरह के पटाखे चलाएं? शांत क्षेत्र में किन बातों का रखना होगा ध्यान?