मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. severe heat in kerala
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (11:33 IST)

केरल में भीषण गर्मी, तापमान पहुंचा 39.7 डिग्री सेल्सियस पर

केरल में भीषण गर्मी, तापमान पहुंचा 39.7 डिग्री सेल्सियस पर - severe heat in kerala
तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और मंगलवार को पालक्काड जिले में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिजली बोर्ड के अनुसार राज्य में बिजली की खपत का एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। केरल में बिजली की दैनिक खपत 17 अप्रैल को 10 करोड़ 35 लाख यूनिट (एमयू) के आंकड़े को छू गई।
 
केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) के मुताबिक इस महीने में यह तीसरा दिन है, जब बिजली की खपत 10 करोड़ यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है। केएसईबी के एक अधिकारी ने बताया कि 13 अप्रैल को पहली बार बिजली की खपत 10 करोड़ यूनिट से अधिक दर्ज की गई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि पिछले साल सबसे ज्यादा खपत 28 अप्रैल को करीब 9.6 करोड़ यूनिट रही थी। केएसईबी ने हालांकि कहा कि भले ही राज्य में रिकॉर्ड खपत हो रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि 'बिजली एक्सचेंज' से सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Sudan violence: जयशंकर ने की सऊदी व यूएई के अपने समकक्ष से सुरक्षा स्थिति पर चर्चा