Punjab में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
Sarpanch murdered in Punjab : पंजाब के तरनतारन जिले में अड्डा झबाल के मौजूदा सरपंच और प्रमुख राजनीतिक नेता अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा को आज सुबह 2 अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। घायल सरपंच को इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, झबाल के मौजूदा सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा पर दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सरपंच आज सुबह भीखी विंड रोड पर एक हेयर कटिंग की दुकान पर अपने बाल कटवा रहा थे, तभी अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने उन पर गोलियां बरसा दीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान सरपंच अवन कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारे फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Edited By : Chetan Gour