• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Former MLA murdered in Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: ईटानगर , शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (23:54 IST)

अरुणाचल में पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या

अरुणाचल में पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या - Former MLA murdered in Arunachal Pradesh
Murder of former MLA : अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के एक गांव में एक संदिग्ध उग्रवादी ने पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पूर्वाह्न करीब 3 बजे राहो गांव के पास हुई, जो म्यांमार सीमा के करीब है। पूर्व विधायक को कोई किसी बहाने जंगल की ओर ले गया और गोली मार दी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब तीन बजे राहो गांव के पास हुई, जो म्यांमार सीमा के करीब है। तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यमसेन माटे अपने तीन समर्थकों के साथ किसी निजी काम से गांव गए थे, तभी कोई उन्हें किसी बहाने जंगल की ओर ले गया और गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने अपराधी की तलाश में अभियान चलाया। एसपी ने उग्रवादी की पहचान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि रक्षा सूत्रों ने हत्या में एनएससीएन-केवाईए की संलिप्तता के संकेत दिए हैं।

माटे 2009 में कांग्रेस के टिकट पर खोंसा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह 2015 में भाजपा में शामिल हो गए थे और इस साल की शुरुआत में, 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। राजनीति में आने से पहले उन्होंने चांगलांग जिले में जिला वयस्क शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
सिंगापुर में कहर ढा रहा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, अब केरल की महिला में मिला संक्रमण