शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of female advocate of Supreme Court
Last Modified: नोएडा , रविवार, 10 सितम्बर 2023 (20:36 IST)

सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का मर्डर, पति फरार

सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का मर्डर, पति फरार - Murder of female advocate of Supreme Court
Murder of female lawyer : दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। 60 वर्षीय रेनू सिन्हा यूपी के नोएडा सेक्टर 30 स्थित D40 कोठी में रहती थीं और उनके घर के अंदर ही शव मिला है। प्रथम दृष्टया शव को देखकर लग रहा है कि घर के अंदर ही उनकी हत्या की गई है। हत्या का शक मृतका के पति की तरफ जा रहा है, जो घटना के बाद से फरार है।

सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेनू सिन्हा पति के साथ पॉश इलाके सेक्टर 30 नोएडा में रहती थीं। पिछले दो दिन से रेनू का भाई उन्हें फोन कर रहा था, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था। हरीश की शिकायत पर पुलिस ने महिला वकील के घर का दरवाजा तोड़ा तो दंग रह गई। घर के बाथरूम में रेनू मृत पड़ी थीं और उनके कान से खून बह रहा था।

भाई की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं जांच के लिए आलाधिकारी समेत फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का पति फरार था, जिसके चलते हत्या का शक और गहरा गया है।

मृतका के भाई ने पुलिस से शक जाहिर किया है कि हत्यारा रेनू का पति है, क्योंकि वह फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए सघनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस केस दर्ज करते हुए मृतका के पति की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में गोधरा जैसी घटना का खतरा, उद्धव ठाकरे बोले- राम मंदिर के उद्घाटन में लोगों के साथ हादसे की आशंका