गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Wife fighting alimony case was murdered by her own husband
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2023 (21:18 IST)

गुजरात में गुजारा भत्ते का केस लड़ रही पत्नी की पति ने की हत्‍या, पहले बरसाई गोलियां फिर चढ़ा दी एक्टिवा

गुजरात में गुजारा भत्ते का केस लड़ रही पत्नी की पति ने की हत्‍या, पहले बरसाई गोलियां फिर चढ़ा दी एक्टिवा - Wife fighting alimony case was murdered by her own husband
नदियाड। गुजरात के नदियाड शहर में पति के खिलाफ पत्नी द्वारा भरण-पोषण का मामला दर्ज करने को लेकर गुस्सैल पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फायरिंग के बाद बेरहम पति ने जमीन पर पड़ी पत्नी पर एक्टिवा भी चढ़ा दी। आरोपी पहचान से बचने के लिए हेलमेट पहनकर वारदात को अंजाम देने आया था। हालांकि आरोपी पति की पहचान तब हुई जब भागते समय उसका हेलमेट गिर गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। मृतका ने आरोपी पति के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया था। घटना के अनुसार, निमिषाबेन परमार ने अपने पति रसिक परमार के खिलाफ भरण-पोषण का मामला दायर किया था। मामले में आज कोर्ट की तारीख थी।

इससे बौखलाए रसिक परमार ने नडियाद के पश्चिमी इलाके में नवरंग बस्ती के पास सरेआम निमिषा की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद जमीन पर पड़ी पत्नी पर एक्टिवा चढ़ा दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

अपनी पत्नी की हत्या करने आया आरोपी पति अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहनकर आया था। हालांकि वारदात के बाद रसिक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा की गई क्योंकि जब वह भाग रहा था तो उसका हेलमेट उतर गया था।

महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नवरंग कस्बे के उस इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जहां दिन में हत्या हुई थी। उधर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी पति की तलाश कर रही है। फिलहाल नडियाद वेस्ट पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं मृतक महिला की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
H3N2Virus : महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा से 2 लोगों की मौत, पुडुचेरी में स्कूलों में छुट्टियां, यूपी में जारी हुई एडवायजरी