बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Miscreants looted crores of rupees by entering the house in Mathura
Written By
Last Modified: मथुरा , रविवार, 5 नवंबर 2023 (15:00 IST)

मथुरा में घर में घुसकर करोड़ों की लूट, कारोबारी की पत्‍नी की हत्‍या

Miscreants broke into a house and looted it in Mathura
Uttar Pradesh Crime News : मथुरा में शुक्रवार को बड़ी वारदात हो गई। बदमाशों ने यहां एक कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्‍नी की निर्ममता से हत्‍या कर दी और उन्‍हें गंभीर रूप से घायल कर करोड़ों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। बदमाश कारोबारी की इनोवा कार और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की हैं।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार रात लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने यहां दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे स्थित कॉलोनी में भगवान के श्रृंगार के कारोबारी के यहां धावा बोल दिया। बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी और इस बीच बचाव करने आए कारोबारी को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर करोड़ों का सामान लेकर फरार हो गए।

वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल ले गए। फिलहाल शक के आधार पर कारोबारी के 3 कर्मियों को हिरासत में लिया गया है। दंपति के बेटे विदेश में रहते हैं। पुलिस ने घर में ही काम करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो में यात्री को हार्ट अटैक, CISF जवान ने बचाई जान