गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gold and silver jewelery looted from Raktadantika temple in Bundi, Rajasthan
Written By
Last Updated :कोटा (राजस्थान) , बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (11:00 IST)

राजस्थान के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण

राजस्थान के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण - Gold and silver jewelery looted from Raktadantika temple in Bundi, Rajasthan
loot of gold and silver jewellery : राजस्थान के बूंदी जिले के रक्तदंतिका मंदिर से लूटेरों ने सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और 2 पुजारियों तथा एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।
 
पुलिस ने बताया कि घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 7 तोला सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 1 छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया। उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद 3 लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया, वहीं 2 अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है।
 
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस के अनुसार लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे।(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उदयनिधि के बिगड़े बोल, सनातन धर्म को खत्म करना होगा