• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices rose by Rs 250
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (19:28 IST)

Gold Silver Prices: सोने के दाम 250 रुपए चढ़े, चांदी में भी आया 600 रुपए का उछाल

Gold Silver Prices: सोने के दाम 250 रुपए चढ़े, चांदी में भी आया 600 रुपए का उछाल - Gold prices rose by Rs 250
Gold Silver Prices: वैश्विक बाजारों (global markets) में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार को सोना 250 रुपए की बढ़त के साथ 59,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,550 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपए के उछाल के साथ 77,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में तेजी आई और विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपए की तेजी के साथ 59,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,924 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी बढ़कर 24.25 डॉलर प्रति औंस हो गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि इस सप्ताह महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति और नौकरियों के आंकड़ों से पहले डॉलर और ट्रेजरी आय के हाल के उच्चस्तर से नीचे आने के कारण सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NGT ने दिया सीमा सड़क संगठन को उत्तराखंड में 10 हजार पेड़ लगाने का निर्देश