शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Panditji went to get his hair cut, Choti cut off
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (19:47 IST)

बाल कटवाने गए पंडितजी की कट गई चोटी, नाई पर ठोंका मुकदमा!

बाल कटवाने गए पंडितजी की कट गई चोटी, नाई पर ठोंका मुकदमा! - Panditji went to get his hair cut, Choti cut off
देहरादून। देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले नवादा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाल कटवाने गए पंडितजी की चोटी नाई ने काट दी।इसकी जानकारी पंडितजी को तब हुई जब वे घर पहुंचकर नहाने लगे। जिसके बाद गुस्से में पंडितजी नाई के पास पहुंचे और उससे कहासुनी के बाद थाने में पहुंचकर शिकायत दे दी।

पंडितजी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नवादा के रहने वाले पंडित शिवानन्द कोटनाला ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वे भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे। बाल काटने के बाद भावेश से उन्होंने सिर में मेहंदी भी लगवाई।

इसके बाद पंडितजी घर चले गए।जब पंडितजी नहाने गए और उन्होंने सिर पर लगी मेहंदी धोई तो चुटिया हाथ पर नहीं लगी। पहले तो पंडितजी हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद उनकी समझ में पूरा माजरा आया। पंडितजी को अहसास हो गया कि बार्बर ने उनकी चुटिया काट दी है।

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडितजी की तहरीर के आधार पर बार्बर भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
सरकार का दावा: सौ प्रतिशत सैन्यकर्मियों का हो चुका है वैक्‍सीनेशन