मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand dehradun right wing group puts posters saying entry of non hindus banned inside temples
Written By निष्ठा पांडे
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (23:48 IST)

उत्तराखंड : देहरादून के 150 मंदिरों में ‘गैर-हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित’ का बैनर लगा

उत्तराखंड : देहरादून के 150 मंदिरों में ‘गैर-हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित’ का बैनर लगा - uttarakhand dehradun right wing group puts posters saying entry of non hindus banned inside temples
देहरादून। देहरादून के करीब 150 मंदिरों के बाहर एक बैनर लिखा दिखाई दे रहा है, जिसमें 'यह तीर्थ हिन्दुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है' लिखा है। इसके सामने आने के बाद मामले में हिन्दू युवावाहिनी महासचिव जीतू रंधावा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इसके बाद शुरू हुए विवाद के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल मंदिरों के बाहर लगे बैनर पोस्टर को हटाने से शुरू कर दिए हैं।
थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी के अनुसार इन बैनर पोस्टरों पर दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर हिन्दू युवावाहिनी का प्रदेश महासचिव जीतू रंधावा के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 (क) भारतीय दंड संहिता खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिन्दू युवावाहिनी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेशभर में हजारों बैनर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से की गई है। हिन्दू युवावाहिनी के अनुसार मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है कि यहां पर कोई विधर्मी आकर कुछ भी करने को आजाद हो।

हिन्दूवाहिनी के अनुसार देश के तमाम हिस्सों से आए दिन मंदिरों में तोड़-फोड़, छेड़छाड़ समेत तमाम मामले सुनने को मिलते रहते हैं। जिसे देखते हुए हिन्दू युवावाहिनी प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले राजधानी देहरादून के सभी मंदिरों में बैनर लगाए जाएं।
ये भी पढ़ें
शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद बची अनिल देशमुख की कुर्सी