सरकार का दावा: सौ प्रतिशत सैन्यकर्मियों का हो चुका है वैक्सीनेशन
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 से सैन्य बलों के 64 हजार से अधिक कर्मी संक्रमित हुए थे और 185 कर्मियों की इसमें जान गई है। सरकार के मुताबिक सैन्य बलों के लगभग सभी कर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कोविड-19 महामारी से सेना के 42,950 कर्मी, नौ सेना के 6808 और वायु सेना के 14,604 कर्मी पीड़ित हुए थे।
उन्होंने कहा, इनमें सेना के 134, नौ सेना के चार और वायु सेना के 47 कर्मियों का मौत हो गई
यह पूछे जाने कि सेना के कर्मियों का टीकाकरण का प्रतिशत कितना है, भट्ट ने कहा, लगभग सौ प्रतिशत सेवारत कर्मियों का टीकाकरण पूरी तरह टीकाकरण हो गया है
सैन्य कर्मियों को कोविड-19 की बूस्टर खुराक दिए जाने संबंधी एक सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में ना तो कोविड-19 संबंधी राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह और ना ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोई विशिष्ट सिफारिश की गई है।