गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccination in India
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (15:32 IST)

केंद्र ने राज्यों को दी 52.37 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन, 2.42 करोड़ खुराक बची

केंद्र ने राज्यों को दी 52.37 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन, 2.42 करोड़ खुराक बची - Corona vaccination in India
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 50.91 लाख डोज दी गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार गति में तेजी लाने और पूरे देश में COVID-19 टीकाकरण के दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कर लेने का भरोसा जताते हुए कहा कि इस सिलसिले में उसकी ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। 
 
स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज में तेजी लाने और नागरिकों की सुविधा के लिए जिलावार और कोविड-19 टीकाकरण केंद्र आवास योजना को अग्रिम रूप से तैयार करने और प्रसारित करने की सलाह के साथ राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी 15 दिन पहले प्रदान कर रही है।
ये भी पढ़ें
मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोर पुरी महाराज का निधन