• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. What is Eta variant of Covid detected in Karnataka
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (21:39 IST)

कर्नाटक में सामने आया एटा वैरिएंट का पहला मामला, बढ़ी चिंताएं

कर्नाटक में सामने आया एटा वैरिएंट का पहला मामला, बढ़ी चिंताएं - What is Eta variant of Covid detected in Karnataka
बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया खबरों के मुताबिक कर्नाटक के मंगलौर में कोरोनावायरस के 'एटा' वैरिएंट का मामला सामने आया है। हालांकि यह वैरिएंट नया नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को मंगलौर में एक व्यक्ति कोरोना के एटा वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। इस व्यक्ति ने 4 महीने पहले कतर की यात्रा की थी। राज्य में एटा संस्करण का यह पहला मामला नहीं है।

राज्य के नोडल अधिकारी और कोविड-19 होल जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में पहला एटा वैरिएंट का मामला अप्रैल 2020 में सामने आया था। कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1610 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29,16,927 और मृतकों की कुल संख्या 36,773 हो गई।

विभाग ने बताया कि आज 1640 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,55,862 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 24,266 है। राज्य में वर्तमान में जहां संक्रमण दर 1.08 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर 1.98 प्रतिशत है।